Sitaron Se Aage Jahaan Aur Bhi Hai Lyrics

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं तही ज़िन्दगी से नहीं ये फ़ज़ायें यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं कना’…

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं

अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

तही ज़िंदगी से नहीं ये फ़ज़ाएँ

यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं

क़नाअत न कर आलम-ए-रंग-ओ-बू पर

चमन और भी आशियाँ और भी हैं

अगर खो गया इक नशेमन तो क्या ग़म

मक़ामात-ए-आह-ओ-फ़ुग़ाँ और भी हैं

तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा

तिरे सामने आसमाँ और भी हैं

इसी रोज़ ओ शब में उलझ कर न रह जा

कि तेरे ज़मान ओ मकाँ और भी हैं

गए दिन कि तन्हा था मैं अंजुमन में

यहाँ अब मिरे राज़-दाँ और भी हैं

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं

तही ज़िन्दगी से नहीं ये फ़ज़ायें
यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं

कना’अत न कर आलम-ए-रन्ग-ओ-बु पर
चमन और भी, आशियाँ और भी हैं

अगर खो गया एक नशेमन तो क्या ग़म
मक़ामात-ए-आह-ओ-फ़ुगाँ और भी हैं

तू शहीं है पर्वाज़ है काम तेरा
तेरे सामने आस्माँ और भी हैं

इसी रोज़-ओ-शब में उलझ कर न रह जा
के तेरे ज़मीन-ओ-मकाँ और भी हैं

गए दिन की तन्हा था मैं अंजुमन में
यहाँ अब मेरे राज़दाँ और भी हैं – अल्लामा इक़बाल

मायने
तही = तनहा/खाली, फ़ज़ायें = माहौल/मौसम, कना’अत = खुश होना/सतुष्ट होना , आलम-ए-रन्ग-ओ-बु = खुशबु और रंग का जहां, नशेमन = घौसला, मक़ामात-ए-आह-ओ-फ़ुगाँ=रोने या शांत होने की एक जगह, ज़मीन-ओ-मकाँ = समय के रास्ते


Roman

sitaron se aage jahan aur bhi hai
abhi ishq ke imtihaan aur bhi hai

tahi zindgi se nahi ye fazaye
yaha sekdo karwaan aur bhi hai

kanaat n kar aalam-e-rang-o-bu par
chaman aur bhi, aashiyaan aur bhi hai

agar kho gaya ek nasheman to kya gam
makamat-e-aah-o-fuga aur bhi hai

tu shaheen hai parwaj hai kaam tera
tere samne aasmaan aur bhi hai

isi roj-o-shab me ulajh kar n rah ja
ke te zameen-o-makaan aur bhi hai

gaye din ki tanha tha mai anjuman me
yaha ab mere rajaan aur bhi hai – Allama Iqbal

error: