Haan Tum Ho - Love Aaj Kal
Love Aaj Kal फिल्म के Haan Tum Ho गीत को Arijit Singh और Shilpa Rao के द्वारा गाया गया है इस फिल्म में मुख्य कलाकार Kartik Aaryan, Sara Ali Khan और Arushi Sharma है इस गीत को Pritam द्वारा संगीतबद्ध किया गया है गीत के बोल Irshad Kamil द्वारा लिखे गए हैं

Haan Tum Ho Song Detail
Movie : Love Aaj Kal
Song Title : Haan Tum Ho
Singer : Arijit Singh, Shilpa Rao
Music : Pritam
Lyrics : Irshad Kamil
Languae : Hindi
Music Label : Sony Music India
Haan Tum Ho Song Lyrics In Hindi
हाँ तुम हो, ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीँ साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी, वही पे मिलूँगा
मैं यकीं हूँ, तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा हो के, तेरा बनके
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी जरुरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तेरे साथ है मेरे साल वो ख्वाब से
तेरे साथ है मेरी ख्वाहिशें ये
हारे, हारे, हार दो नैना, दिल हारे हारे
फिके, फिके, फिके बिन तेरे रंग मेरे सारे
हारे, हारे, हार दो नैना, दिल हारे हारे
फिके, फिके, फिके बिन तेरे रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं हूँगा
रहनी जरुरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी....
तुम तो रहोगी मेरी
0 Comments